Haryana Group D Employees : हरियाणा में कॉमन कैडर के तहत चयनित हुए ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए दिवाली पर खुशखबरी सामने आई है। ग्रुप डी के कर्मचारियों का पेंडिंग वेतन अब जल्द ही रिलीज होने वाला है और मानव संशाधन विभाग ने वेतन भुगतान को लेकर आदेश दिए हैं कि कर्मचारियों की ज्वाइनिंग की तारीख से ही इनकी सैलरी का भुगतान किया जाए। अब जिन कर्मचारियों ने 28 अगस्त से ज्वाइन किया है, उन्हें अब 28 अगस्त से अब तक की सेलरी मिलेगी।
ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट (HR Department) द्वारा जारी लैटर में कहा गया है कि हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की एडवारटाइजमेंट नंबर 01/2023 के तहत दो जुलाई को जितने भी उम्मीदवार चयनित हुए थे और 28 जुलाई को उनकी पोस्टिंग के ऑर्डर जारी किए गए थे। इसके बाद कई विभागों ने कॉमन कैडर के ग्रुप डी (Haryana Group D Employees) वाले कर्मियों की सैलरी जारी नहीं की थी। कर्मचारियों में संशय था कि उनकी कितनी सैलरी आएगी और कब से कब तक की आएगी। अब विभाग ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि ज्वाइनिंग डेट से ही उनकी सैलरी बनाकर दी जाए।
Haryana Group D Employees : कर्मचारियों का डेटा होगा HKRNL पर अपलोड
ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी निर्देशों में संबंधित कार्यालयों में ये भी कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को डेटा हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल (HKRNL) पर दर्ज किया जाए। बाद में ई-बिलिंग सिस्टम के माध्यम से सैलरी बिल वहीं से तैयार होंगे।
हालांकि इस पत्र में NPS (नई पेंशन स्कीम) को लेकर भी स्पष्ट किया गया है कि सरकारी आदेशों के अनुसार पीआरएएन के बिना अधिकतम दो माह की सैलरी दी जा सकती है। उसके बाद पीआरएएन नंबर अनिवार्य होगा। सैलरी रिलीज करने के इस फैसले से हाल ही में नियुक्त किए गए सैकड़ों ग्रुप डी (Haryana Group D Employees) कर्मचारियों को राहत मिलेगी, जिन्हें अब तक वेतन नहीं मिला था।













