/
ख़बरें
/

Speaker Harvinder Kalyan letter : मुझे दिवाली पर गिफ्ट न दें, किसी जरूरतमंद के लिए खर्च करें..विधानसभा स्पीकर ने समर्थकों को लिखा पत्र

Public:

Haryana Speaker Harvinder Kalyan letter on diwali goes viral latest

Speaker Harvinder Kalyan letter on Diwali : हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण द्वारा जारी किया गया एक पत्र जबरदस्त वायरल हो रहा है। इसमें हरविंद्र कल्याण ने अपने समर्थकों से अपील की है कि उसे दिवाली पर गिफ्ट न दें। गिफ्ट के रुपए किसी जरूरतमंद पर खर्च करें। स्पीकर के इस पत्र पर लोगों ने कमेंट भी करते हुए कहा कि नेता ऐसा ही होना चाहिए जो जनता के जैसी सोच रखे।

अब देखें क्या लिख है पत्र में

                         शुभकामनाएँ व अपील : Speaker Harvinder Kalyan letter

मेरे प्रियजनों,
आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं। प्रभु आपको व आपके परिवार की सुख समृद्धि की मंगल कामना करता हूं। जनप्रतिनिधि होने के नाते, आप सब से यह अनुरोध भी करता हूं कि सभी त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ व अपनी संस्कृति के अनुरूप, भाईचारे से मनाएं ताकि समाज में अच्छा वातावरण बना रहे। मैं आपसे यह निवेदन भी करता हूं कि दीपावली के अवसर पर अगर मुझे मिलें, तो किसी भी प्रकार का गिफ्ट, उपहार आदि ना लाएं क्योंकि आपका “सदैव मेरे प्रति स्नेह व आर्शीवाद” ही मेरे लिए आपका असली उपहार है।

हरविंद्र कल्याण के पत्र में आगे लिखा है कि मेरा यह मानना है कि सार्वजनिक जीवन में सभी जिम्मेवार लोगों को शुचिता व आचार संहिता का पालन करना चाहिए। इसे सुनिश्चित करने में जागरूक समाज की बड़ी भूमिका होती है। मुझे उम्मीद है कि मेरे इस निवेदन को आप अवश्य स्वीकार करेंगे तथा उपहार, मिठाई व फूल आदि पर खर्चा करने की बजाय उस राशि से किसी जरूरतमंद योग्य बच्चे की शिक्षा आदि में सहयोग करेंगे। इसके बाद नीचे शुभकामनाओं सहित,आपका अपना,हरविन्द्र कल्याण लिखा गया है।

लोग कर रहे (Speaker Harvinder Kalyan letter) कमेंट, नेता हो तो ऐसा हो

पत्र के ऊपर सत्यमेव जयते, अशोक स्तंभ का लोगो भी लगा हुआ है तो इस पत्र को कल ही यानि 16 अक्तूबर को जारी किया गया है। पत्र के नीचे हरविंद्र कल्याण के हस्ताक्षर भी किए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष के यूं पत्र जारी करने से काफी लोग उनके मुरीद भी हो गए हैं और कमेंट कर रहे हैं कि नेता हो तो ऐसा हो, जो जमीन से जुड़ाव रखता हो।

बता दें कि दिवाली के अवसर पर कुछ लोग नेताओं की हाजिरी मारने लगते हैं तो कुछ लोग बड़े अफसरों की हाजिरी मारने के लिए उन्हें महंगे गिफ्ट देते हैं। अधिकतर नेताओं और बड़े के पास दिवाली पर महंगे से महंगे गिफ्ट पहुंचते हैं। इनमें केवल मिठाई ही नहीं होती, बल्कि चांदी के सिक्के, बिस्कुट भी होते हैं।

देखें पत्र (Speaker Harvinder Kalyan letter on diwali viral)

Speaker Harvinder Kalyan's letter goes viral Don't give me gifts this Diwali, spend it on someone in need.
Speaker Harvinder Kalyan’s letter goes viral Don’t give me gifts this Diwali, spend it on someone in need.

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More