Diwali Special Train : दिवाली और छठ पर्व को लेकर उत्तर रेलवे ने चलाई 4 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, सिक्योरिटी टाइट, RPF तैनात, CCTV एक्टिव, देखें पूरी तैयारी

Public:

Diwali Special Train: Northern Railway runs over 4,000 special trains for Diwali and Chhath festival, security tightened, RPF deployed, CCTV active, see full preparations

Diwali Special Train and facilities : देश भर के त्योहार दिवाली और इसके बाद आने वाले छठ पर्व को देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) द्वारा 4 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के जरिए सफर कर यात्री दिवाली पर अपने घर पहुंचेंगे तो वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत जहां छठ पर्व ज्यादा मनाया जाता है, वहां भी दूसरे प्रदेशों से यात्री अपने घर तक आसानी से परिवार के पास पहुंच पाएंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है तो सीसीटीवी (CCTV) कैमरे एक्टिव कर दिए गए हैं। रेलवे पुलिस फोर्स डिब्बों में और स्टेशन पर जांच कर रही है। किसी भी तरह की संदिग्ध एक्टिविटी से निपटा जा रहा है।

रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर, रेस्ट एरिया में बेहतर व्यवस्था की गई है। AI कैमरे लगे हैं। मोबाइल चार्जिंग की सुविधा की गई है। RPF/RPSF स्टाफ, CCTV, PA सिस्टम और एंटी-सैबोटेज चेक से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है।

Diwali Special Train: Northern Railway runs over 4,000 special trains for Diwali and Chhath festival, security tightened, RPF deployed, CCTV active, see full preparations
Diwali Special Train: Northern Railway runs over 4,000 special trains for Diwali and Chhath festival, security tightened, RPF deployed, CCTV active, see full preparations

 

बता दें कि Northern Railway द्वारा 19 सितंबर से 30 नवंबर तक 4718 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। पिछले साल की उपेक्षा इस बार 900 ट्रेनें ज्यादा चलाई हैं। इन ट्रेनों में यात्रियों के लिए कुल 2,70,532 सीटें और विभिन्न बर्थ हैं और इनमें भी 1 लाख 76 हजार 400 सीटें सामान्य श्रेणी की सीट हैं।

Diwali Special Train and facilities : 15 से 27 अक्तूबर तक इस मंडल में चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

  • दिल्ली क्षेत्र (NCR): 349 ट्रेनें (नई दिल्ली, दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन, शकूरबस्ती, रोहतक)
  • अंबाला डिविजन: 34 ट्रेनें (सहारनपुर, अंबाला, चंडीगढ़)
  • फिरोजपुर डिविजन: 19 ट्रेनें (अमृतसर, लुधियाना)
  • मुरादाबाद डिविजन: 18 ट्रेनें (देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश)
  • जम्मू डिविजन: 22 ट्रेनें (बडगाम, बनिहाल)
  • लखनऊ डिविजन: 65 ट्रेनें (लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, बनारस)
  • अनियोजित ट्रेनें रियल टाइम में घोषित की जाएँगी और 12 रेक्स दिल्ली के विभिन्न टर्मिनलों पर तैयार रखे जाएंगे।

रेलवे स्टेशन (Railway Station Facilities) पर यात्रियों के लिए ये हैं सुविधाएं

  • -6 हजार यात्रियों की कैपेसिटी
  • -तीन जोन बनाए गए हैं, जिनमें प्री-टिकटिंग, टिकटिंग, पोस्ट-टिकटिंग शामिल हैं।
  • -शौचालय, पंखे, मोबाइल चार्जिंग, पेयजल की व्यवस्था।
  • -एक्सट्रा टिकट काउंटर, पंडाल, ATVM की व्यवस्था।
  • -अनारक्षित टिकटिंग (UTS) काउंटर: 49+1
  • -ATVM यूनिट: 25
  • -मोबाइल/QR टिकटिंग: 100 यूनिट
  • -M-UTS डिवाइस: 30

ट्रेनों की जानकारी के लिए यह की गई है व्यवस्था

  • मैनुअल बोर्ड-5
  • डिजिटल डिस्प्ले-3
  • इन्फोटेनमेंट टीवी-40
  • पब्लिक ऐड्रेस (PA) सिस्टम: हर गेट पर
  • संचार उपकरण: वॉकी-टॉकी 35, मेगाफोन बड़े 9, छोटे 5
  • कैटरिंग: 2 स्थायी + 1 होल्डिंग एरिया में
  • यात्री सुविधा: मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स हर कॉलम पर, साइन बोर्ड्स

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More