Jind Demolition Uchana : जींद जिले के उचाना में राजस्व संपदा गांव पालवां में (DTP Controlled area) एनएच-352 पर एवं नाथजी आईटीआई के पीछे लगभग 11 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को प्रशासन के पीले पंजे ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा तो वहीं खुद डीटीपी मनीष दहिया मौजूद रहे।
जिला नगर योजनाकार (DTP) मनीष दहिया ने ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो यहां कच्चे सड़क नेटवर्क, कालोनी की चारदीवारी, लगभग 20 डीपीसी और दो निर्माणाधीन मकानों को जेसीबी मशीनों की मदद से प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई।
Jind Demolition : विभाग की अनुमति के बिना विकसित की जा रही थी अवैध कॉलोनी
मनीष दहिया ने बताया कि उक्त भूमि पर बिना विभागीय अनुमति के भू-स्वामियों और प्रापर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से सड़कों का निर्माण कर कालोनी विकसित करने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर कार्यालय द्वारा एचडीआर एक्ट, 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी (Jind Demolition) किए गए थे। कॉलोनी विकसित करने से पूर्व विभागीय अनुमति प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए थे।
परंतु संबंधित पक्षों ने अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका और न ही विभाग से अनुमति प्राप्त करने की कोशिश की। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल (Jind Demolition) मौजूद रहा। जिला नगर योजनाकार ने कहा कि लोग सस्ते प्लाटों के चक्कर में प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में नहीं आए। केवल वैध कालोनियों में ही प्लाट या मकान खरीदें। उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियों में निर्माण कार्य करवाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।











