Birth Certificate Update : हरियाणा में जन्म प्रमाण पत्र में नाम दर्ज करवाने की समस्या से जूझ रहे हजारों परिवारों को राहत देने का काम किया है। सीएम नायब सैनी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने अब 15 साल तक के बच्चों के नाम जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Name add) में दर्ज करवाने का मौका अभिभावकों को दिया है। विभाग ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है। अब तक केवल छह माह का समय ही बच्चे का नाम जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज करवाने की समयसीमा निर्धारित थी। इससे कई परिवार ऐसे रह जाते थे कि वह समय पर अपने बच्चे का नाम जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज नहीं करवा पाते थे।
बता दें कि जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने के चलते बच्चों को स्कूल में एडमिशन संबंधी परेशानी आती है तो वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता। शुरुआती दौर में आधार कार्ड में भी जन्म प्रमाण पत्र के बिना नाम नहीं रजिस्टर होता। बाद में पैन कार्ड, वोटर कार्ड में भी दिक्कत आती है। अब सरकार ने इसमें छूट देते हुए 15 साल तक बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र में (Birth Certificate) नाम दर्ज करवाने की छूट दी है। अब इन दस्तावेजों के निर्माण में परेशानी नहीं आएगी।
Birth Certificate Apply : ऐसे करवा सकते हैं जन्म प्रमाण पत्र में नाम दर्ज
जन्म प्रमाण पत्र में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदक को सबसे पहले नगर निगम, नगर परिषद के कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इस आवेदन के साथ आवेदक को बिना नाम वाला जन्म प्रमाण पत्र, जो जन्म के समय अस्पताल से मिलता है, उसकी कॉपी लगानी होगी। इसके अलावा बच्चे के माता–पिता का आधार कार्ड की कॉपी साथ लगानी होगी। बच्चे का जो नाम रजिस्टर करवाना है, उसका अनुरोध पत्र लगाकर जमा करवाना होगा। इसकी सरकारी फीस 75 रुपए फिक्स की गई है।
Birth Certificate online apply : ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र की यह रहेगी प्रक्रिया
अगर बच्चे के जन्म का समय छह माह से कम का है तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी है। इसके लिए सरल हरियाणा की आईडी पर जाकर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र संबंधी पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद अस्पताल से मिली स्लिप इसमें अपलोड करनी होगी और उस पर जो नाम भरा जाएगा, वह नाम रजिस्टर होने के बाद नगर निगम या नगर परिषद द्वारा उसी आईडी पर अपलोड कर दिया जाएगा। वहीं से बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) डाउनलोड हो सकेगा। इस पर क्यू आर कोड भी होगा, जिसके स्कैन करते ही पूरी ओरिजिनल डिटेल भी मिल जाएगी।













