HBSE School Time Change : हरियाणा में स्कूलों की टाइमिंग बदली, दोपहर बाद वाली शिफ्ट 12:40 से शाम सवा पांच बजे तक रहेगी

Public:

HBSE School Timing Change School timings changed in Haryana, afternoon shift will be from 1240 to 515 pm

HBSE School Time Change :  विद्यालय शिक्षा निदेशालय (HBSE) द्वारा दोहरी शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों के दोपहर वाली शिफ्ट के समय में बदलाव किया गया है। 15 अक्टूबर से दोपहर वाली शिफ्ट का समय दोपहर 12 बजकर 40 मिनट से लेकर शाम पांच बजकर 15 मिनट तक रहेगा, जबकि पहले पौने एक बजे से लेकर शाम सवा छह बजे तक स्कूलों का समय रहता था। बाकी सभी स्कूलों के समय में 15 नवंबर से बदलाव होगा।

15 नवंबर से स्कूलों का समय सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक रहेगा। वहीं डबल शिफ्ट स्कूलों में पहली शिफ्ट (HBSE School Time Change) का समय सबुह 7.55 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक रहेगा, जबकि पहले सुबह सात बजे लेकर साढ़े 12 बजे तक का समय रहता था। जींद शहर में दो स्कूल डबल शिफ्ट में चल रहे हैं, जिसमें से एक स्कूल भिवानी रोड स्थित बाल आश्रम व दूसरा स्कूल रेलवे जंक्शन स्थित स्कूल है। दूसरी शिफ्ट के समय में जो बदलाव किया गया है, यह बदलाव 15 फरवरी तक रहेगा।

HBSE School Time Change : एक शिफ्ट में यह रहेगा समय

बता दें कि एकल शिफ्ट वाले स्कूलों में गर्मियों में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक स्कूल का समय रहता है। वहीं दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट में सुबह सात बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक रहता है। डबल शिफ्ट वाले (HBSE School Time Change) स्कूल में गर्मियों में दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर शाम सवा छह बजे तक स्कूल का समय रहता है।

HBSE School Timing Change School timings changed in Haryana, afternoon shift will be from 1240 to 515 pm
HBSE School Timing Change School timings changed in Haryana, afternoon shift will be from 1240 to 515 pm

 

अब सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है। ऐसे में 15 अक्टूबर से दूसरी शिफ्ट में स्कूल का समय दोपहर 12 बजकर 40 मिनट से लेकर शाम सवा पांच बजे तक स्कूल लगेगा। सर्दियों के मौसम में शाम छह बजे के आसपास अंधेरा होना शुरू हो जाता है।

HBSE School Time Change : जिले भर में 723 सरकारी और प्राइवेट स्कूल

जबकि गर्मियों के मौसम में शाम सात बजे के बाद अंधेरा होना शुरू होता है। सर्दियों के मौसम में अंधेरा होने पर विद्यार्थियों के साथ कोई भी अप्रिय घटना होने का डर बना रहता है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में दूसरी शिफ्ट वाले विद्यार्थियों के समय में बदलाव किया गया है। ऐसे में अंधेरा होने से पहले विद्यार्थी घर पर आसानी से पहुंच सकेंगे। जिलेभर में 723 राजकीय स्कूल स्कूल हैं, जिसमें से 423 प्राइमरी स्कूल हैं। जिलेभर के राजकीय स्कूलों में लगभग एक लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं।

HBSE School Time Change : डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में बदला समय

जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने बताया कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय (HBSE School Time Change) द्वारा दोहरी शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की दोपहर वाली शिफ्ट के समय में बदलाव किया गया है। पहले दोपहर वाली शिफ्ट का समय दोपहर पौने एक बजे से लेकर शाम सवा छह बजे तक रहता था। अब 15 अक्टूबर से दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12 बजकर 40 मिनट से लेकर शाम सवा पांच बजे तक रहेगा। जबकि अन्य राजकीय विद्यालयों का समय 15 नवंबर से बदलेगा। 

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More