/
ख़बरें
/

IPS Suside update : ओपी सिंह बने हरियाणा के कार्यवाहक डीजीपी, शत्रुजीत कपूर को भेजा छुट्टी पर

Public:

IPS OP Singh appointed as acting DGP of Haryana, Shatrughan Kapoor sent on leave

IPS Suside update : हरियाणा में आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले के बाद आरोपों से घिरे डीजीपी शत्रुजीत कपूर को सरकार ने लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। उनकी जगह ओपी सिंह (IPS OP Singh DGP) को नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। ओपी सिंह 1992 बैच के IPS अफसर हैं।

वहीं दूसरी तरफ सात अक्तूबर को खुद को गोली मार सुसाइड करने वाले वाई पूरन कुमार के मृत शरीर का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। वाई पूरन कुमार (IPS Suside update) की आइएएस पत्नी अमनीत पी कुमार और उनके विधायक साले अमित रतन समेत समाज के संगठन डीजीपी को सस्पेंड करने, पद से हटाने की मांग कर रहे थे। इस मामले में रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया का पहले ही ट्रांसफर हो चुका है। सरकार ने डीजीपी पर किसी तरह की कार्रवाई तो नहीं की है लेकिन उन्हें छुट्टी पर भेजा गया है।

दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत के बहनोई हैं OP Singh

ओमप्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह (IPS OP Singh) हरियाणा कैडर के 1992 बैच के IPS अफसर हैं। वह दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई हैं। वह मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के नूमर गांव के मूल निवासी हैं। ओपी सिंह को 2008 में पुलिस मेडल और 2017 में प्रतिष्ठित सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से नवाजा गया था। वह सीएम मनोहर लाल के स्पेशल सलाहकार भी रह चुके हैं। ओपी सिंह हिसार रेज, फरीदाबाद रेंज, रेवाड़ी रेंज में आईजीपी रह चुके हैं तो अंबाला/पंचकूला में कमिशनर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

IPS OP Singh DGP : देखें सरकार द्वारा जारी किया गया लैटर

IPS OP Singh appointed as acting DGP of Haryana, Shatrughan Kapoor sent on leave
IPS OP Singh appointed as acting DGP of Haryana, Shatrughan Kapoor sent on leave

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More