/
ख़बरें
/

IPS Suside case : आईपीएस वाई पूरन सुसाइड मामले में जींद बार एसोसिशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग

Public:

IPS Suside case Jind Bar Association demand fare inquary

IPS Suside case Jind Bar Association : हरियाणा में आईपीएस वाई पूरन सिंह सुसाइड मामले को लेकर जींद बार एसोसिएशन ने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। बार एसोसिएशन का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच सीबीआई या हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए, ताकि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष और न्याय तथा निष्पक्षता की भावना पर खतरा नहीं आए।

जिला बार एसोसिएशन के सदस्य सोमवार को जिला बार में एकत्रित हुए। यहां एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास लोहान, विशाल खटकड़, अजय बूरा, संदीप कौशिक, विजय सोलंकी, शक्तिवीर, मंजीत, प्रशांत साहू, जितेंद्र छात्तर ने कहा कि हरियाणा में वाई पूरन कुमार (IPS Y Puran Kumar) की खुदकुशी दुखद घटना है। इस घटना से पूरा प्रदेश व समाज का हर व्यक्ति आहत है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

IPS Suside case Jind Bar Association  demand fare inquary
IPS Suside case Jind Bar Association demand fare inquary

IPS Suside case Jind Bar Association : दोषी को बख्शा नहीं जाए, निर्दोष को सजा न मिले

मामले को जातिगत रंग न दिया जाए। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और पूरे समाज में छत्तीस बिरादरी का भाईचारा बना रहे। विकास, विशाल ने कहा कि वह न्यायपालिका का सम्मान करते हैं लेकिन इस पूरे घटनाक्रम की जांच सही तरीके से होनी चाहिए। इसमें दोषी को (IPS Suside case Jind Bar Association) बख्शा न जाए लेकिन निर्दोष को भी सजा नहीं मिलनी चाहिए। मीडिया, जनता और सरकार बिना किसी दबाव के सत्य तक पहुंचे।

किसी भी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए। वह किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं कि कौन सही, कौन गलत है लेकिन जब तक निष्पक्षता से जांच नहीं हो जाती और निष्कर्ष नहीं निकल जाता, तब तक किसी पर आरोप लगाना गलत है। इसके अलावा जो भी कार्रवाई हो कानून के तहत होनी चाहिए। एडवोकेट अजय बूरा ने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि सही न्याय किया जाएगा। किसी निर्दोष पर कार्रवाई की गाज नहीं गिरेगी।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More