डिजिटल हुआ हरियाणा रोडवेज, ऑनलाइन UPI से दे सकते हैं टिकट के रुपए, ट्रायल शुरू

Public:

Haryana Roadways Fare UPI Payment Ticket Digital Facility

Haryana Roadways Fare UPI Payment :  हरियाणा में दूसरे महकमों की तरह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बड़ा माध्यम हरियाणा रोडवेज भी डिजिटल होने जा रहा है। अब बसों में टिकट का किराया यात्री ऑनलाइन भी ले सकते हैं। यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर के यात्री टिकट का भुगतान कर सकते हैं। जिस कंपनी को मशीनों में डिजिटल पेमेंट (Haryana Roadways Fare UPI Payment) को लेकर ठेका दिया गया है, वह अगले सप्ताह से इसका ट्रायल शुरू करने जा रही है। ट्रायल सफल होने के बाद टिकटिंग मशीनों में ही UPI Payment की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।

बता दें कि बसों में किराये को लेकर अक्सर देखने में आता है कि खुले पैसे नहीं होने के कारण कंडक्टर और यात्रियों के लिए हमेशा परेशानी की स्थिति रहती है। खुल पैसे नहीं होने को लेकर कंडक्टर और यात्रियों के बीच विवाद के भी हालात पैदा हो चुके हैं। ऐसे में UPI से पेमेंट का ऑप्शन आने के बाद यात्री के पास अगर खुले पैसे नहीं है तो वे ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है।

हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के बेड़े में 4 हजार से ज्यादा बसें 

परिवहन मंत्री के आदेश पर रोडवेज महकमे ने डिजिटल पेमेंट (Haryana Roadways Fare UPI Payment) की तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में करीब 4100 बसें हैं, जिनमें से 3500 से ज्यादा बसें ऑन रूट रहती हैं। लाखों यात्री प्रतिदिन इन बसों में सफर करते हैं। ऐसे में कई रूटों पर किराया समविषम में होता है तो वहीं रूटों पर बीच में आने वाले गांवों का किराया भी पांच के मल्टीपल में होता है।

पांच रुपए खुले नहीं होने के कारण कंडक्टर भी असमंजस में रहता है। इसके चलते परिवहन विभाग ने टिकटिंग (E Ticketing machine) मशीनों में ही यूपीआई (UPI) का ऑप्शन दिया है और जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में UPI के जरिए भुगतान से खुले पैसों का झंझट खत्म हो जाएगा।

परिवहन मंत्री अनिल विज (Transport minister Anil Vij) का कहना है कि रोडवेज बसों में टिकट के रुपए UPI से देने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। 15 अक्तूबर से इसका ट्रायल होना है। जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। शुरुआत में बसों के अंदर यूपीआई से किराया लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद काउंटर पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।

Haryana Roadways : भविष्य में स्मार्ट कार्ड का भी ऑप्शन होगा उपलबध

टिकटिंग मशीनों में UPI के जरिए टिकट का किराया सिस्टम सफल होने के बाद धीरेधीरे स्मार्ट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का भी ऑप्शन शुरू (Haryana Roadways Fare UPI Payment) किया जाएगा। यूपीआई स्कैनर व स्मार्ट कार्ड के भी विकल्प अपडेट किए जा रहे हैं।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More