/
ख़बरें
/

Barar Kheda Sub Health Centre : जींद के इस गांव को मिला सब हेल्थ सेंटर, सरकार ने की घोषणा, आसपास के 3 गांवों को फायदा

Public:

Jind Barar Kheda Sub Health Centre

Jind Barar Kheda Sub Health Centre : जींद जिले में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने को सरकार काफी प्रयास कर रही है। जिले के गांव बराड़ खेड़ा में उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने की मंजूरी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदान की गई है। इस केंद्र के शुरू होने से बराड़ खेड़ा समेत आसपास के गांवों के लोगों को भी लाभ होगा। इन गांवों के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

उपस्वास्थ्य केंद्र केवल बराड़ खेड़ा के ग्रामीणों के लिए ही नही बल्कि आसपास के गांवों बूराडैहर और बहबलपुर के निवासियों के लिए भी वरदान साबित होगा। अब इन गांवों के लोगों को अपने नजदीक ही जांच और इलाज की सुविधा मिल सकेगी।  जुलाना विधानसभा के बराड ख़ेड़ा, नंदगढ़, अनूपगढ़ और बराह कलां में भूमि उपलब्ध होने पर 2.20 करोड़ रुपये की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण करवाए जाने की घोषणा (cm announced Barar Kheda Sub Health Centre) मुख्यमंत्री ने की थी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री (CM Rakha Gupta) के जन्मदिन पर की थी घोषणा

पिछले दिनों गांव नंदगढ़ में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बराह कलां गांव में पशु अस्पताल भवन के लिए 31 लाख रुपये, जुलाना विधानसभा के शादीपुर, रामगढ़, कर्मगढ़ और अनुपगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 60 लाख रुपये तथा गांव मालवी में आयुर्वेदिक अस्पताल के निर्माण के लिए 67.90 लाख रुपये की घोषणा की थी।

अब जींद जिले के गांव बराड़ खेड़ा में उपस्वास्थ्य केंद्र (Barar Kheda Sub Health Centre) खोलने की मंजूरी स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने दी है। जींद सिविल अस्पताल में कार्यकारी प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर पूनिया ने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य हर नागरिक को उसके घर द्वार पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना है ताकि लोगों का जीवन सुरक्षित रहे। गांव बराड़ खेड़ा में उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू होगा।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More