/
ख़बरें
/

Haryana News : बिजली निगम का सस्पेंड SE 4 माह में बहाल, मंत्री ढांडा का फोन नहीं उठाने पर अनिल विज ने किया था सस्पेंड

Public:

Suspended SE of Electricity Corporation reinstated in 4 months; Anil Vij had suspended him for not answering Minister Dhanda's call.

Haryana News : हरियाणा के जींद में तैनात रहे बिजली निगम के SE (अधीक्षक अभियंता) हरिदत्त को सरकार ने चार माह बाद बहाल कर दिया है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांड का फोन नहीं उठाने और डिप्टी स्पीकर के आदेशों को नहीं मानने के मामले में बिजली मंत्री अनिल विज ने एसई को 16 अप्रैल 2025 को सस्पेंड किया गया था। इसके बाद हरिदत्त कोर्ट में चले गए थे।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के हिसार सर्कल द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि निगम के अधीक्षक अभियंता हरिदत्त को कार्यालय आदेश संख्या 290/एसई/प्रशासन दिनांक 23 अप्रैल 2025 के तहत सस्पेंड किया गया था। अब उन्हें बिना किसी लंबित विभागीय कार्रवाई आदि पर कोई प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाता है। उनकी नियुक्ति को लेकर दोबारा से आदेश जारी किया जाएगा, तब तक वह एसई/प्रशासन, DHBVNL, हिसार के कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे।

गौरतलब है कि बिजली मंत्री अनिल विज ने 16 अप्रैल 2025 को उस समय जींद में एसई के पद पर तैनात हरिदत्त को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए थे। इनमें हवाला दिया गया था कि एसई हरिदत्त ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का फोन नहीं उठाया और कई बार कॉल करने के बाद भी उनकी दोबारा से कॉल नहीं आई।

Haryana News : डिप्टी स्पीकर के आदेशों को भी किया था दरकिनार

इसके अलावा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा द्वारा जींद के दो गांवों को जगमग योजना में शामिल करने के निर्देश दिए थे। इन आदेशों पर भी SE हरिदत्त ने कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की। इस पर डिप्टी स्पीकर ने एसई के खिलाफ सरकार को लिखा था।

कुछ दिन बाद चंडीगढ़ में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक हुई तो एसई हरिदत्त की कार्यप्रणाली को लेकर मीटिंग में मुद्दा उठा था। इस पर बिजली मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। उसी दिन शाम को ही DHBVNL हिसार अधीक्षक अभियंता प्रशासन की तरफ से हरि दत्त के सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए थे। सस्पेंड की कार्रवाई को हरिदत्त ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

Suspended SE of Electricity Corporation reinstated in 4 months; Anil Vij had suspended him for not answering Minister Dhanda's call.
Suspended SE of Electricity Corporation reinstated in 4 months; Anil Vij had suspended him for not answering Minister Dhanda’s call.

Haryana News : चार माह में ही बहाल हुए एसई हरिदत्त

कोर्ट में सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार की तरफ से दलील दी गई कि सस्पेंड अधिकारी की डिवीजन में बहुत कम रिकवरी रही थी। इस कारण से उसे सस्पेंड किया गया है। कोर्ट ने इसे मजबूत आधार नहीं माना और कहा था कि यह कोई ठोस कारण नहीं बनता, सरकार दोबारा से कोई और आधार पर कार्रवाई कर सकती है।

इसके बाद डिप्टी स्पीकर के निर्देशों का पालन नहीं करने, शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाने को आधार बनाते हुए उन्हें दोबारा से सस्पेंड किया गया। अब सरकार ने एसई हरिदत्त को फिर से बहाल कर दिया है। हालांकि अभी उनकी अगली पोस्टिंग नहीं आई है। फिलहाल हिसार सर्कल आफिस में ही वह रिपोर्टिंग करेंगे। 

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More