/
ख़बरें
/

Haryana : हरियाणा में स्टेट लेवल की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में लगाई अध्यापकों की ड्यूटी

Public:

Haryana Jind State Level School Sports Competition Teachers Duty

Haryana School Sports Competition : हरियाणा के जींद में 12 से 14 अक्टूबर तक होने वाली राज्य स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी ने अलग-अगल कार्यों की देखरेख के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। जींद में हैंडबाल लड़कियों की अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के खेल होंगे। वहीं खो-खो अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग की लड़के व लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी।

प्रदेश भर से लगभग ढाई हजार खिलाड़ी जींद में होने वाली प्रतियोगिता ( School Sports Competition) में भाग ले रहे हैं। ऐसे में इन प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से अलग-अगल कमेटी का गठन किया गया है। अलग-अगल विद्यालयों के प्राचार्य, हेड मास्टर, पीजीटी, टीजीटी की ड्यूटी 11 से 15 अक्टूबर तक लगाई गई है। जिसकी ड्यूटी रिकार्ड में है, वे अपनी उपस्थिति एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नई बिल्डिंग में 11 अक्टूबर को दोपहर दो बजे तक रिपोर्ट करेंगे।

वेलकम कमेटी में होंगे 30 सदस्य, अनुशासन कमेटी में 12 शिक्षक

इसमें वेलकम कमेटी के रूप में 30 सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। अनुशासन कमेटी के रूप में 12 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। वहीं ज्यूरी आफ अपील कमेटी में 15 सदस्यों, कंट्रोल रूम इंचार्ज के रूप में नौ सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं डेकोरेशन व रंगोली कमेटी में छह, रिफ्रेशमेंट कमेटी में पांच, ट्रांसपोर्ट कमेटी में सात ( School Sports Competition) शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है।

बतां दे कि जींद में हैंडबाल व खो-खो की प्रतियोगिताएं होंगी। हैंडबाल की प्रतियोगिताएं अर्जुन स्टेडियम में होनी है, जबकि खो-खो की प्रतियोगिताएं हिंदू कन्या महाविद्यालय ( School Sports Competition) में होंगी। खिलाड़ियों को 11 अक्टूबर को दोपहर बाद तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक एसडी सीनियर सकेंडरी स्कूल में रिपोर्ट करनी होगी। लड़कों के ठहराव को लेकर शहर में नौ जगह निर्धारित की है। वहीं लड़कियों की ठहरने की व्यवस्था के लिए शहर में 12 जगह निर्धारित की है।

School Sports Competition : प्रतियोगिता को लेकर शिक्षकों की लगाई गई है ड्यूटी

खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल देशवाल ने बताया कि खेल विभाग की ओर से 58वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें से हैंडबाल व खो-खो की प्रतियोगिताएं जींद में होनी है। खेलों के आयोजन व व्यवस्था को लेकर अलग-अलग रूप से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More