Jind Demolition : हरियाणा के जींद में DTP (जिला नगर योजनाकार) विभाग ने अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाते हुए उन्हें ध्वस्त किया। विभाग की कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया। DTP के अमले ने करीब 10 एकड़ में खड़ी अवैध कॉलोनियों को गिराने का मा किया। इसमें डीपीसी भी शामिल थी।
बता दें कि जींद शहर के साथ लगते गोविंदपुरा के पास अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिला नगर योजनाकार विभाग के पास इसकी शिकायत पहुंची तो उन्होंने अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस देते हुए निर्माण कार्य हटाने के लिए कहा।
इसके बावजूद भी अवैध निर्माण जारी रहा तो वीरवार को जिला नगर योजनाकार (DTP) विभाग का अमला जेसीबी, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बलराम जाखड़, डीटीपी मनीष दहिया और पुलिस बल पहुंचा।
नोटिस जारी किया लेकिन नहीं रोका अवैध निर्माण तो हुई कार्रवाई
DTP मनीष दहिया ने कहा कि गांव गोबिंदपुरा के पास कुछ लोगों ने अनुमति के बिना कृषि योग्य जमीन पर अवैध कालोनी काटी हुई थी। यहां प्लाटों के रूप में नींव भरी हुई है। इसे लेकर पहले इन लोगों को नोटिस जारी किए गए थे और अवैध निर्माण को (Jind Demolition ) हटाने के लिए कहा गया था।
जब निर्माण नहीं रोका गया तो 10 एकड़ में भरी गई DPC, तीन स्ट्रक्चर, रोड नेटवर्क को जेसीबी मशीन की सहायता से उखाड़ दिया। डीटीपी मनीष दहिया ने कहा कि डीटीपी कंट्रोल एरिया में किसी भी सूरत में अवैध निर्माणों को पनपने नहीं दिया जाएगा।












