22 October 2025 Gold Rate : धनतेरस और दिवाली के बाद देश में सोना-चांदी के रेटों (Gold silver rate today) में परिवर्तन हुआ है। सोना करीब 5 हजार प्रति 10 ग्राम और चांदी के 9 हजार रुपए प्रति किलो के करीब रेट कम हो गए हैं। आज 22 अक्तूबर 2025 को सोना-चांदी के क्या भाव रहे, इसके बारे में हम आपको बताते हैं। हालांकि भविष्य में रेट घटेंगे या बढ़ेंगे, इसके बारे में कहना मुश्किल है लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि त्योहारी सीजन के जाने के बाद सोना-चांदी के रेट कुछ और कम हो सकते हैं। अंतराष्ट्रीय व्यापार पर भी सोना-चांदी के रेट निर्भर हैं।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक आज यानि बुधवार को 24 कैरेट सोने के रेट 1 लाख 27 हजार 633 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। चांदी के रेट भी 1 लाख 63 हजार 50 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है। यह पिछले दिन के मुकाबले 6180 रुपए घट गया है। दो दिन पहले चांदी का रेट भी 1 लाख 72 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया था, जो अपने आप में ही एक रिकार्ड था।
आज का सोना-चांदी का क्या (22 October 2025 Gold Rate, Silver rate today) रेट रहा, देखें
शुद्धता आज के (Sona Chandi price today) रेट
सोना 24कैरेट 127633 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23K 127122 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22K 116912 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18K 95725 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14K 74665 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 163050 रुपये प्रति किलोग्राम
मुनाफावसूली के चलते रिकार्ड स्तर पर पहुंचा (22 October 2025 Gold Rate) सोना
पिछले 24 से 48 घंटों में ही सोने के रेटों में गिरावट हुई है, क्योंकि इससे पहले धन तेरस और दिवाली पर निवेशकों ने सोना-चांदी दोनों धातुओं के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली की। धनतेरस के दौरान पूरे भारत में आभूषणों की बिक्री में 35-40 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
दूसरे बाजारों में क्या रहे सोना-चांदी (Latest Gold Silver price) के भाव
बता दों कि जो चांदी दिसंबर में डिलीवरी होनी है, वह चांदी 1,522 रुपये या 0.97% बढ़कर 1,58,126 रुपए प्रति किलोग्राम पर चली गई है। मार्च 2026 की डिलीवरी वाला चांदी वायदा भाव भी 1,292 रुपए तक बढ़कर 1,59,361 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचा।













