18 October 2025 Gold Silver Rate : देश में सोना और चांदी के भावों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि सोना के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अक्तूबर के 18 दिन में एक बार भी सोना के रेट डाउन नहीं आए हैं। वहीं चांदी में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई लेकिन फिलहाल भी चांदी के रेट आल टाइम हाई बने हुए हैं। देश के बड़े शहरों में क्या हैं सोना-चांदी के ताजा रेट, आइए जानते हैं।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार बाजार बंद होने के समय तक 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,29,584 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी के रेटों बात करें तो यह 1 लाख 69 हजार 230 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। आज और कल यानि शनिवार-रविवार को बाजार बंद रहता है, इसलिए यही रेट (18 october 2025 Gold Silver Rate) मान्य होगा।
सर्राफा बाजार में क्या रही कीमतें, 18 October 2025 Gold Silver Rate देखें
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में सोने की कीमत 3,200 रुपये बढ़कर 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। चांदी की कीमत 7,000 रुपये टूटकर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स समेत) पर आ गई।
गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार आज चांदी के रेट शनिवार (18 October 2025 Gold Silver Rate) को 1 लाख 84 हजार प्रति किलोग्राम रुपए दर्ज किए गए तो वहीं सोने के रेट भी 1 लाख 30 हजार का आंकड़ा पार कर गए। वेबसाइट के अनुसार शनिवार 1 लाख 32 हजार 278 रुपए प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट दर्ज किया गया। वहीं 22 कैरेट सोना 1 लाख 21 हजार 710 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 99 हजार 590 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। धनतेरस और दिवाली पर इन रेटों में और उछाल आने की संभावना मानी जा रही है।
18 october 2025 Gold Silver Rate : सोना और चांदी के रेट बना रहे रिकार्ड
इससे पहले 17 अक्तूबर को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,29,584 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं चांदी के रेट भी 1,69,230 रुपए प्रति किलो पर थे। कुछ प्रमुख वेबसाइटों ने आज सुबह 6 बजे तक भाव नहीं खोले हैं।
बता दें कि भारत के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव (Gold Price) भी अलग-अलग होते हैं। दरअसल पूरे देश में गोल्ड की एक कीमत अभी तक फिक्स (18 October 2025 Gold Silver Rate) नहीं हो पाई है, इसलिए राज्य और अलग शहरों के लोकल टैक्स और ज्वैलरी मेकिंग चार्ज को जोड़कर रेट ऊपर-नीचे होते रहते हैं।













